कौशाम्बी, दिसम्बर 3 -- विश्व दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर दिव्यांग बच्चों के लिए जिलास्तरीय समेकित खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन डायट मैदान में हुआ। सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर और विशिष्ट अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा को पुष्पगुच्छ भेंटकर और बैज अलंकरण कर स्वागत किया गया। इसके बाद खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि अभिभावक दिव्यांग बच्चों को ज्यादा से ज्यादा समय दें और इन्हें उपेक्षित न समझें। इन बच्चों में अत्यधिक प्रतिभा होती है। राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा ने कहा कि जिले में एक विशेष विद्यालय की मांग सरकार से की जाएगी। उन्होंने दिव्यांग बच्चों...