जहानाबाद, जनवरी 7 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। बिहार शिक्षा परियोजना जहानाबाद के सौजन्य से जिला संसाधन केंद्र सह डे केयर सेंटर में दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी सरस्वती ने अभिभावकों को बताया कि कैसे शिक्षा विभाग विभिन्न कार्यक्रमों के तहत जिले के सभी दिव्यांग बच्चों को लाभान्वित कर रहा है। कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में सुजीत कुमार एवं डॉक्टर सुरजीत कुमार द्वारा दिव्यांगता के प्रकार, दिव्यांग होने के कारण, उपचार एवं रोकथाम के उपायों पर विस्तृत रूप से ऑडियो वीडियो एवं चलचित्र के माध्यम से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में जहानाबाद प्रखंड के 40 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के माध्यम से हम लोगों ने दिव्यांगता के विषय में बहुत सारी ज...