कानपुर, जून 17 -- कानपुर। दिव्यांग बच्चों के चिन्हांकन के लिए समन्वय समिति की बैठक मंगलवार को हुई। विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने की। प्रत्येक विकास खंड में दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष शिविरों का आयोजन कराया जाए। शिविरों में दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, चिकित्सकीय परीक्षण एवं शैक्षणिक/सहायक उपकरणों के लिए चिन्हांकन किया जाए। इस प्रक्रिया के लिए डेटा बेस भी तैयार किया जाएगा। चिन्हित बच्चों को उनकी आवश्यकतानुसार चिकित्सीय सुविधाएं, विशेष विद्यालयों में प्रवेश एवं अन्य शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। शिविरों में आधार, आय, जाति एवं निवास प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए संबंधित तहसील के लेखपाल की उपस्थिति आवश्यक होगी। फिजियोथेरेपी की आवश्यकता वाले बच्चों को चिन्हित कर समय पर उपचार के लिए रेफर किया ज...