लखीमपुरखीरी, नवम्बर 18 -- लखीमपुर, संवाददाता। सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे दिव्यांग बच्चों को तीन दिवसीय शैक्षिक भ्रमण कराया गया। बच्चों को लखनऊ का चिड़िया घर, सीतापुर के नैमिषारण्य और श्रावस्ती के उंगलीमार गुफा का भ्रमण कराया गया। दिव्यांग बच्चों को बस से नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान लखनऊ का भ्रमण कराया गया। इसमें 27 दिव्यांग बच्चियों और 28 बच्चे शामिल रहे। इसके बाद बच्चों को श्रावस्ती जिला के सीताद्वार, अंगुलीमार गुफा का भ्रमण कराया गया। वहीं सीतापुर के नैमिषारण्य तीर्थ स्थल का भ्रमण कराया गया। बच्चों के साथ महिला केयरटेकर, विशेष शिक्षक मौजूद रहे। शैक्षिक भ्रमण पर पहुंच बच्चे काफी खुश नजर आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...