शामली, नवम्बर 28 -- उच्च प्राथमिक विद्यालय बनत, में शुक्रवार को एलिम्को कानपुर के सहयोग से दिव्यांग बच्चों के लिए सहायक उपकरण वितरण कैंप आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी-लता राठौर, जिला समन्वयक-जितेंद्र कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी- कुमारी प्रिंसी व अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय बनत में आयोजित दिव्यांग बच्चों के लिए सहायक उपकरण वितरण कार्यक्र में 12 ट्राइसाइकिल, 15 व्हीलचेयर, 28 हियरिंग एड, 06 सीपी चेयर, 06 रोलैटर, 01 ब्रेल किट, 33 टीएलएम किट और 10 बैसाखियाँ वितरित की गईं। एलिम्को टीम और स्पेशल एजुकेटर्स द्वारा सभी बच्चों व अभिभावकों को उपकरणों के उपयोग संबंधी प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन एसआरजी सचिन कुमार ने किया। पिछले वर्ष 185 बच्चों का परीक्षण किया गया ...