अलीगढ़, दिसम्बर 9 -- अलीगढ़। समेकित शिक्षा विभाग जनपद अलीगढ़ द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक एक्सपोजर विजिट का आयोजन किया गया। विभिन्न ब्लॉकों से कुल 150 दिव्यांग बच्चों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। जिलाधिकारी ने बच्चों से संवाद स्थापित कर उन्हें प्रोत्साहित किया और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश कुमार ने भी बच्चों को सुरक्षित, आनंदमय और ज्ञानवर्धक यात्रा के लिए शुभकामनाएं देते हुए प्रस्थान कराया। इस अवसर पर सुश्री राधिका, जिला समन्वय (समेकित शिक्षा), फिजियोथैरेपिस्ट तथा सभी स्पेशल एजुकेटर उपस्थित रहे, जिन्होंने पूरे भ्रमण के दौरान बच्चों की देखभाल, सुरक्षा एवं गतिविधियों के समन्वयन की जिम्मेदारी निभाई।

हिंदी हिन्दुस...