जौनपुर, दिसम्बर 3 -- जौनपुर, संवाददाता। विश्व दिव्यांग दिवस पर बुधवार को रचना विशेष विद्यालय में जागरूकता रैली निकाली गई। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला, डीएलएसए के डा. दिलीप कुमार सिंह और देवेन्द्र कुमार यादव ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दिव्यांग बच्चों ने विभिन्न स्लोगनों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। रैली से पूर्व गोष्ठी में दिव्या शुक्ला ने कहा कि समाज को विशेष बच्चों की क्षमताओं को पहचानकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करना चाहिए। इस दौरान विभाग की ओर से दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल और बच्चों को एमआर किट वितरित की गई। कार्यक्रम में विभागीय कर्मचारी, प्रशिक्षु छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में दिव्यांग बच्चे मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...