देवघर, दिसम्बर 11 -- सारठ प्रतिनिधि प्रखंड के यूएमएस गोपीबांध में गुरुवार को दिव्यांग बच्चों के अनुकूल वातावरण निर्माण के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रखंड के स्कूलों में नामांकित बच्चों के बीच ड्रॉइंग, पेंटिंग, क्विज, डांस व रंगोली बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शुरुआत बीपीओ, शिक्षक व दिव्यांग बच्चों द्वारा सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस बाबत बीपीओ उदय शंकर राय ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, ताकि बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को प्रोत्साहित किया जा सके। इस दौरान प्रखंड के कई स्कूल के दिव्यांग बच्चों में अपनी कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की आरती कुमारी ने ड्राइंग पेंटिंग में प्रथम स्थान प्राप्...