प्रयागराज, जुलाई 18 -- दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से श्रवण दिव्यांग, अल्पदृष्टि दिव्यांग, दृष्टिहीन और मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों के पुनर्वास और स्वावलंबन के उद्देश्य से संचालित योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए बच्चों की सूचना शनिवार तक मांगी गई है। बीएसए देवब्रत सिंह ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया है कि विकास खंडों में समर्थ पोर्टल पर पंजीकृत सभी योग्य बच्चों का विवरण मान्य दिव्यांगता प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाणपत्र (ग्राम प्रधान/प्राधिकृत अधिकारी की ओर से जारी) की छायाप्रति और नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो के साथ भेजना सुनिश्चित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...