गंगापार, जुलाई 30 -- बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी मो रिजवान खान की देखरेख में पैरेंट्स काउंसिलिंग करायी गयी। पैरेंट्स काउंसिलिंग में 50 अभिभावकों व दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया। दिव्यांग बच्चों में नए जोश के साथ शिक्षा के प्रति रुझान पैदा करने के लिए काउंसिलिंग में अभिभावकों से अपील की गई कि सामान्य बच्चों की तरह दिव्यांग बच्चों को भी नियमित विद्यालय भेजा जाए। कार्यक्रम में स्पेशल एजुकेटर दिनेश कुमार व शिवाकांत द्वारा दिव्यांग बच्चों की पहचान कराकर उनके उनके सुरक्षित विकास और विभिन्न प्रकार की योजनाओ जैसे मेडिकल एसेसमेंट, उपकरण, मापन उपकरण, वितरण स्कार्ट, अलाउंस स्टाइपेंड तथा वर्कबुक आदि के सम्बन्ध में बताया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...