गोंडा, जुलाई 18 -- गोण्डा। जिले के विभिन्न विकास खण्डों में दिव्यांग बच्चों के चिन्हांकन और पुनर्वासन के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 21 जुलाई से प्रारंभ होकर 11 अगस्त तक चलेंगे। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गौरव स्वर्णकार ने बताया कि शिविरों का संचालन विकास खण्डवार बीआरसी पर किया जाएगा। इन शिविरों में दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए चिन्हांकन किया जाएगा। इसके लिए पात्र बच्चों के पास मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जारी न्यूनतम 40 प्रतिशत दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, गरीबी रेखा से नीचे का आय प्रमाण-पत्र (ग्राम प्रधान द्वारा निर्गत), निवास प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो और अभिभावक का मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है। पंजीकरण शिविर स्थल पर सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक किया जाएगा। पहला शिविर 2...