जौनपुर, अगस्त 20 -- मछलीशहर। बीआरसी मछलीशहर के तत्वावधान में मेडिकल असेसमेंट कैंप का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल की देखरेख में किया गया। कैंप में 75 बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया गया। जिसमें से 65 दिव्यांग बच्चों का यूडीआईडी कार्ड बनाया गया। कैंप में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मेजर तपीश कुमार एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शेष कुमार मिश्रा, ऑडियोलॉजिस्ट सुरेंद्र कुमार, फिजियो थैरेपिस्ट डॉ.पीडी तिवारी ने बच्चों का परीक्षण किया। परीक्षण के दौरान बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी गई। आठ नेत्र से संबंधित मरीज आए थे। जिनका परीक्षण किया गया। हड्डी की बीमारी वाले 10 रोगियों को एक्सरे के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। 10 मानसिक मरीजों को भी मेडिकल सलाह दी गई। जरूरतमंद पात्र बच्चों का यूडीईडी कार्ड बनाया गया। कैंप में स्पेशल एजुकेटर मनोज गुप्ता, ...