कटिहार, जुलाई 29 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि दिव्यांग बच्चों की पहचान और उन्हें सहायक उपकरण मुहैया कराने को लेकर समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिले में 29 जुलाई से 5 अगस्त तक प्रखंडवार चिकित्सा मूल्यांकन शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल चन्द्र चौधरी के निर्देश पर सात प्रखंडों के अलग-अलग केंद्रों पर ये शिविर आयोजित होंगे। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी, जो 6 से 18 वर्ष आयुवर्ग के दिव्यांग बच्चों की जांच कर उन्हें आवश्यक सहायक उपकरण उपलब्ध कराएगी। इस शिविर में कान, आंख, हड्डी और सामान्य रोग विशेषज्ञों के साथ-साथ फिजियोथेरेपिस्ट, ऑडियोलॉजिस्ट और बौद्धिक दिव्यांगता से संबंधित विशेषज्ञ भी भाग लेंगे। साथ ही, जिन बच्चों का यूं डीआईडी कार्ड नहीं बना है, उन्हें चिन्हित कर इस प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।...