औरंगाबाद, अक्टूबर 11 -- जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय के सभागार में सदर प्रखंड के नोडल टीचर्स के तीन दिवसीय गैर-आवासीय समावेशी प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य उदय कुमार सिंह और प्रशिक्षक राकेश कुमार ने दीप जला कर समारोह की शुरुआत की। प्राचार्य ने नोडल टीचर्स को संबोधित करते हुए कहा कि यह तीन दिन का प्रशिक्षण उनके दिव्यांगों के प्रति दृष्टिकोण को और संवेदनशील बनाएगा। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों का हौसला बढ़ाने की आवश्यकता है। वे कठिन कार्य भी बेहतर तरीके से कर सकते हैं। उन्होंने स्टीफन हॉकिंस, सुधा चंद्रन और यूपी के पूर्व डीएम सुहास एल.वाई. का उदाहरण देते हुए बताया कि किसी अच्छे शिक्षक या मोटिवेटर की प्रेरणा ही उन्हें सफल बनाती है। प्रशिक्षक राकेश कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण मॉड्यूल क...