पटना, सितम्बर 1 -- बिहार शिक्षा परियोजना पटना के समावेशी शिक्षा संभाग के तत्वावधान में प्रखंड स्तर पर नोडल शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार से शुरू हुआ। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग छात्रों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देना है। तीन दिनों प्रशिक्षण में शिक्षकों को दिव्यांग बच्चों की पहचान, प्रमाणीकरण, सहायक उपकरणों की उपलब्धता तथा प्रौढ़ शिक्षा जैसी महत्वपूर्ण सुविधाओं से अवगत कराया जाएगा। प्रशिक्षक शशि कांत और कुमारी अनिता ने बताया कि समावेशी शिक्षा के प्रति शिक्षकों को जागरूक करना इसका प्रमुख लक्ष्य है। यह प्रशिक्षण दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...