रांची, अगस्त 11 -- सिल्ली,प्रतिनिधि। सिल्ली प्रखंड के बीआरसी भवन में नि:शुल्क सहायक उपकरण जांच एवं वितरण शिविर आयोजित कि गई है। इस शिविर में 03 से 18 वर्ष आयुवर्ग के दिव्यांग बच्चे भाग लेंगे। जानकारी देते हुए बीआरसी के रिसोर्स शिक्षिका शोभा सिंह ने कहा कि शिविर में जो बच्चे सुन नही पाते, श्रवण बाधित, जो बच्चे चल नहीं सकते, शारिरिक दिव्यांग, जिन बच्चों की बुद्धि कम है, बौध्दिक अक्षमता जो बच्चे बिल्कुल भी देख नहीं सकते, दृष्टिहीन हैं इस शिविर में आ सकते है। शिविर में आने के लिए आधार कार्ड, यूडीआईडी दिव्यांग प्रमाण पत्र, मुखिया द्वारा बना आय प्रमाण पत्र लेकर आना अनिवार्य है। दिव्यांग बच्चों के साथ अभिभावक साथ जरूर आएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...