जमशेदपुर, फरवरी 17 -- जमशेदपुर।दिव्यांग बच्चों के लिए यंग इंडियंस (वाईआई) जमशेदपुर एक्सेसिबिलिटी वर्टिकल की ओर से टाटा स्टील स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के सहयोग से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हौसला 2.0 खेल महोत्सव का आयोजन रविवार को किया गया। विशेष खेल का आयोजन दिव्यांग बच्चों के लिए था, जिसमें 11 स्कूलों के 250 से अधिक बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। महोत्सव का उद्घाटन उपायुक्त अनन्य मित्तल ने किया। उन्होंने विशेष बच्चों के आत्मविश्वास और खेल भावना की सराहना करते हुए इस पहल के लिए सीआईआई (वाईआई) जमशेदपुर को बधाई दी। प्रतियोगिता में ट्रैक और फील्ड गेम्स जैसे स्प्रिंट रेस, शॉट पुट और रनिंग जंप इवेंट आयोजित किए गए। बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर विजेताओं को सम्मानित करने के साथ-साथ दिव्यांग बच्चों को प्रशिक...