शामली, जुलाई 10 -- समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत समेकित शिक्षा के दिशा-निर्देशों पर विकासखंड शामली में दिव्यांग बच्चों के लिए एक दिवसीय मेडिकल एसेसमेंट कैंप का बीआरसी कार्यालय पर किया गया। यह कैंप महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा, लखनऊ के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग एवं चिकित्सा विभाग के संयुक्त सहयोग से आयोजित किया गया। इस कैंप में कुल 41 दिव्यांग छात्र-छात्राओं का परीक्षण किया गया। इनमें से 16 बच्चों को दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए, जबकि 14 बच्चों का परीक्षण 40 प्रतिशत से कम होने के कारण अस्वीकृत कर दिया गया। शेष 11 बच्चों को आगे की विस्तृत जांच के लिए जिला चिकित्सालय शामली रेफर किया गया है। परीक्षण प्रक्रिया में नोडल डा. अथर जमील, ऑर्थाे सर्जन डॉ. रामनिवास, नेत्र सर्जन डॉ. विनोद, साइकोलॉजिस्ट कंसल्टेंट ...