सिद्धार्थ, दिसम्बर 4 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग की ओर से संचालित बचपन डे केयर सेंटर जिले में भी अब तीन से सात वर्ष के श्रवण, बौद्धिक व दृष्टि दिव्यांग बच्चों के लिए व्यापक देखभाल और शिक्षण-प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। शहर से सटे ग्राम महनगा के हेडगेवारनगर मोहल्ले में स्थापित यह सेंटर पूरी तरह निःशुल्क सेवाएं प्रदान करेगा। सेंटर में प्रशिक्षित विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा बच्चों को शिक्षा और प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही आने-जाने के लिए वाहन, मध्यान्ह भोजन, हेल्थ चेक-अप, फिजियोथेरेपी, स्पीच थेरेपी, खेलकूद, मनोरंजन के साधन और सुरक्षा के लिए सीसीटीवी जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं। स्वास्थ्य व पहचान सेवाएं भी शामिल सेंटर में बच्चों के लिए ऑडियोमेट्री, आईक्यू टेस्ट, विजन टेस्ट एवं अन्य चिकित्सीय परीक्षण...