हल्द्वानी, जून 29 -- हल्द्वानी। पुनर्नवा महिला समिति ने रविवार को सेवालय गांधी आश्रम के पास फतेहपुर में दिव्यांग बच्चों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया। इसमें दवाओं का वितरण भी किया गया। डॉ. ऐश्वर्या, पूनम रावत नेत्र विशेषज्ञ, डॉ एसके पांडे आयुर्वेद व प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञ, डॉ. अर्चना तिवारी दंत रोग विशेषज्ञ व डॉ. दीपिका उप्पल फिजिशियन ने सभी विकलांग बच्चों का निरीक्षण कर दवाइयां दीं। 70 दिव्यांग बच्चों का परीक्षण कर रोग के अनुसार दवाएं दी गईं। मीडिया प्रभारी कल्पना रावत ने भोजन की व्यवस्था की और सेवालय को समिति ने Rs.2500 का अनुदान किया। सेवालय की अध्यक्ष नीमा बिष्ट और संचालक रोहित जोशी व योगेश पाल ने शिविर को संपन्न कराने में सहयोग दिया। अध्यक्ष लता बोरा, उपाध्यक्ष यशोदा रावत, सचिव शांति जीना, उपसचिव मंजू बनकोटी, कोषाध्यक्ष जा...