पलामू, जून 14 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। समावेशी शिक्षा अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के लिए प्रखंड स्तरीय जांच शिविर एवं आवश्यक उपकरण वितरण शिविर सात जुलाई से प्रारंभ होगा। जिला शिक्षा अधीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि पूर्व में निर्धारित तिथि में परिवर्तन करते हुए नये तिथि तय कर दी गई है। प्रखंड स्तर पर लगने वाले शिविर को सफल बनाने के लिए सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी रिसोर्स शिक्षकों को पत्र जारी किया गया है। उन्होंने बताया जिले के 21 प्रखंडों में तीन से 18 आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए एलिम्को भुवनेश्वर की सहायता से जांच शिविर एवं आवश्यक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया है। सभी प्रखंडों में प्रखंड संसाधन केंद्रों में शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के लिए शिक्षकों की ...