बस्ती, अगस्त 31 -- बस्ती। जिले में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से अक्टूबर माह में दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष 22 खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी लालजी यादव ने बताया कि रेस 100 मीटर, रेस व्हील चेयर, ट्राइसाईकिल रेस, गोला फेंक, भाला फेंक, लम्बी कूद, ऊंची कूद, रस्साकाशी, म्यूजिकल चेयर्स, डिस्कस थ्रो, जूडो-कराटे, हैंडबॉल, योगासन, शतरंज, कबड्डी, क्रिकेट, खो-खो, बैडमिन्टन, टेबल टेनिस, भारोत्तोलन, तीरंदाजी और अन्य खेल होंगे। इस खेल में टीम प्रतिभाग कर सकते है। बताया कि ऐसे लाभार्थी जो खेल-कूद में प्रतिभाग करना चाहते हैं, तो वह अपना नाम जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, कक्ष संख्या 14 विकास भवन बस्ती में दर्ज करा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...