प्रयागराज, जुलाई 20 -- दिव्यांग बच्चों के लिए एक से 30 अगस्त के बीच 22 मेडिकल असेसमेंट कैंप लगाए जाएंगे। शिविर में विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों की दिव्यांगता का आकलन कर प्रमाणपत्र और यूडीआईडी (यूनिक डिसेबिलिटी आईडी) उपलब्ध कराया जाएगा। बीएसए देवब्रत सिंह ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को पत्र लिखा है कि वर्ष 2025-26 (समर्थ एप) के रजिस्टर्ड सभी दिव्यांग बच्चों का दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसका विषेश ध्यान रखा जाए कि स्पेशल एजूकेटर्स और फिजियोथेरेपिस्ट के न्यायपंचायत में नामांकित दिव्यांग बच्चे किसी भी दशा में छूटने न पाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...