रांची, जनवरी 31 -- रांची, वरीय संवाददाता। दिव्यांग बच्चों के शैक्षिक और पाठ्येतर विकास को बढ़ावा देने के लिए रांची जिला शिक्षा विभाग ने प्रशासन के साथ मिलकर नई पहल की है। इसके तहत विभाग की ओर से 'बीइंग कार्यक्रम फरवरी में होगा। इसमें विद्यार्थियों के लिए दो तरह की गतिविधियों का आयोजन होगा। जिला स्तर पर विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए मेला लगाया जाएगा, इसमें विद्यार्थी अपनी कला, खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा विद्यार्थियों को एक्सपोजर टूर भी कराया जाएगा। प्राथमिक स्तर पर स्कूलों में गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए स्कूलों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। स्कूलों में गतिविधियों के बाद जिला स्तर पर बड़ा आयोजन किया जाएगा। जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज ने कहा कि छात्रों को उनके सीखने के अनुभव को बढ़ाने के लिए चिड़ियाघर, साइंस सि...