बिहारशरीफ, नवम्बर 21 -- दिव्यांग बच्चों के बीच प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 25 से 29 तक बच्चों के बीच खेलकूद, चित्रकला, सांस्कृतिक कार्यक्रम, ब्रेल लेखन व वाचन प्रतियोगिताएं होंगी समग्र शिक्षा डीपीओ ने बीआरपी को व्यवस्थित तरीके से प्रतियोगिता कराने का दिया आदेश विश्व दिव्यांगता दिवस पर करायी जाएंगी जिलास्तरीय प्रतियोगिताएं फोटो : खेलकूद 01 : बिहारशरीफ साठोपुर में खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल दिव्यांग बच्चे। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। विश्व दिव्यांगता दिवस पर 3 दिसंबर को विद्यलायों में नामांकित दिव्यांग बच्चों के बीच साठोपुर डे केयर सेंटर में जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं करायी जाएंगी। बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता, शैक्षणिक-सह-सांस्कृतिक कार्यक्रम, ब्रेल लेखन-वाचन, चित्रकला प्रतियोगिता और प्रर्दशनी का आयोजन होग...