लोहरदगा, दिसम्बर 11 -- कुड़ू, प्रतिनिधि। लोहरदगा कुड़ू प्रखण्ड के बालिका मिडिल स्कूल टाकू में बुधवार को समावेशी शिक्षा के तहत प्रखंड स्तरीय दिव्यांग बच्चों खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उदघाटन बीपीओ प्रवेज शाह टाकू की प्रभारी प्रधानाध्यापिका प्रतिमा किंडो, अली राजा अंसारी, ज्योति कुमारी, थैरेपिस्ट धीरज पटेल, रिसोर्स शिक्षक पवन कुमार, रीसोर्स शिक्षिका सुनीता कुमारी मुंडा, सिलवंती मिंज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों के क्षमता के अनुरूप 50 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़, बैलून पुलाव, जलेबी रेस, सॉफ्टबॉल थ्रो, गायन, कविता, रंगोली, पेंटिंग, चम्मच गोली रेस आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सफल बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया। 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में अमित भगत और बालिका वर्ग में अ...