दुमका, जुलाई 31 -- गोपीकांदर, प्रतिनिधि। झारखंड शिक्षा परियोजना दुमका के तत्वधान में प्रखंड संसाधन केंद्र गोपीकंदर में बुधवार को दिव्यांग बच्चों के बीच सहायक उपकरण वितरण सह जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड शिक्षा प्रसार प्राधिकारी सुरेंद्र हेंब्रम एवं रिसोर्स टीचर विजय मंडल के द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। शिविर में 03 से 18 आयु वर्ग के 70 दिव्यांग बच्चों का पंजीकरण किया गया तथा 51 बच्चों के बीच एमआर कीट, ट्राई साइकिल, हायरिंग और कैलीपर (जूता) आदि सहायक उपकरण कीट वितरण किया गया। शिविर में दिव्यांग बच्चों और उनके साथ आए हुए अभिभावकों के लिए भोजन का व्यवस्था भी किया गया था। प्रतिनियुक्त शिक्षकों में दुर्गा दत्ता, शिव कुमार भगत,निरंजन पंडित,राजा राम, मार्शल मरांडी आदि मौजूद थें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...