बलिया, जुलाई 16 -- बलिया। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से संचालित समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय दुमदुमा में दिव्यांग बच्चों के आवासीय प्रवेश के लिए नि:शुल्क फार्म का वितरण शुरू हो गया है। दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजन कुमार ने बताया कि प्रवेश के इच्छुक दिव्यांग विद्यार्थियों के अभिभावक किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय से सुबह 10 से दोपहर बाद तीन बजे तक फार्म प्राप्त कर सकते हैं। स्कूल में दाखिला के बाद दिव्यांग बच्चों को नि:शुल्क आवास, भोजन और शिक्षा देने की व्यवस्था है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...