रामपुर, नवम्बर 27 -- बेसिक शिक्षा विभाग के समेकित शिक्षा के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय पहाड़ी में दिव्यांग बच्चों के द्वितीय पैरेंट कौंसलिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र स्वदीप कनौजिया ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर समेकित शिक्षा के जिला समन्वयक सतेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि दिव्यांगता प्रगति में बाधक नही है, दिव्यांग बच्चों में बहुत प्रतिभाएं छिपी हुई है बस अभिभावकों को आगे आकर उनके प्रतिभा को निखारने की जरूरत है। अगर अभिभावकों ने ठान लिया कि हमें अपने बच्चे को मुख्यधारा में जोड़ना है तो उसको दुनिया की कोई दिव्यांगता रोक नही सकती। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी स्वदीप कनौजिया ने अभिभावकों से बच्चों को नियमित स्कू...