मऊ, अगस्त 2 -- पहसा। बीआरसी रतनपुरा पर शुक्रवार को दिव्यांग बच्चों के माता-पिता के साथ बैठक हुई। इसमें अलग-अलग परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों के अभिभावक शामिल हुए। खंड शिक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों को विभिन्न प्रकार के उपकरण तथा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इसके लिए आवश्यक है कि अधिक से अधिक दिव्यांग बच्चों का चिन्हांकन हो और उनका नामांकन परिषदीय विद्यालयों में कराया जाय। इसके लिए हमारे नोडल शिक्षक, स्पेशल एजुकेटर काफी प्रयास करते हैं। लेकिन इस कार्य में अभिभावकों को भी सहयोग करना होगा। खंड शिक्षाधिकारी ने बताया कि दिव्यांग बच्चों को 2000 रूपए स्टाइपेंड, 6000 रूपए एस्कार्ट एलाउंस तथा ट्राई साइकिल , व्हील चेयर, सीपी चेयर, कैलीपर, श्रवण यंत्र, ब्रेल स्लेट, ब्र...