रामपुर, जून 1 -- जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रतिभा पाल ने बताया कि दिव्यांग बच्चों के चिन्हांकन के लिए ब्लॉक स्तर पर शिविर आयोजित होंगे। इन शिविरों के लिए नियमानुसार एवं आवश्यकतानुसार चिकित्सीय दल का भी गठन किया गया है। जिससे दिव्यांग बच्चों का चिकित्सीय परीक्षण, दिव्यांगता प्रमाण पत्र और उनकी आवश्यकता के सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जा सकें। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का एक विशेष अभियान के रूप में क्रियान्वयन के लिए प्रत्येक दिव्यांग बच्चे तक पहुंच हो सके और उनका एक डाटा बेस भी तैयार कराया जा रहा है। यह समस्त कार्यवाही 15 अगस्त तक पूरी होनी है। तहसील मुख्यालय में दो जून, तहसील टांडा में तीन जून को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक आयोजन किया जाएगा। शिविर में चिन्हित दिव्यांग बच्चों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जा...