संतकबीरनगर, अगस्त 20 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। समग्र शिक्षा समेकित शिक्षा कार्यक्रम के तहत मंगलवार को बीआरसी हैंसर बाजार पर दिव्यांग बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने के लिए चिन्हाकंन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ रामगोपाल एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ मकसूदन शर्मा ने दिव्यांग बच्चों की जांच की। शिविर में अभिभावकों को संबोधित करते हुए खंड शिक्षाधिकारी हैंसर महेन्द्र प्रताप ने बताया कि अधिक से अधिक दिव्यांग बालिकाओं को विद्यालयों में नामांकित कराते हुए उनका दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत कराने में अभिभावक अपनी सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करें। जिससे शासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक दिव्यांग बालिका को प्रोत्साहन के रूप में 2000 रूपए वार्षिक छात्रवृत्ति दी जा सके। उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति की धनराशि प्राप्त करने के...