हरदोई, जून 18 -- हरदोई। दिव्यांग बच्चों के चिन्हांकन के लिए समन्वय समिति गठित कर दी गई है। यही इनके समग्र पुनर्वासन का इन्तजाम करेगी। समिति में जिलाधिकारी अथवा उनके द्वारा नामित अधिकारी अध्यक्ष तथा मुख्य विकास अधिकारी/जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अथवा उनके द्वारा नामित अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी सदस्य और जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सदस्य/सचिव होंगे। जिलाधिकारी अनुनय झा ने कहा कि गठित समिति पर दिव्यांगजनों के हितार्थ संचालित लाभार्थी परक योजनाओं के शिविरों के साथ-साथ दिव्यांग बच्चों का चिन्हांकन कराने का दायित्व होगा। लाभार्थीपरक योजनाओं के शिविरों के आयोजन हेतु तिथि एवं समय के निर्धारण, शिविर...