प्रयागराज, जून 4 -- प्रयागराज। दिव्यांग बच्चों के ऑपरेशन में डिप्टी सीएमओ डॉ. हेमंत सिंह की लापरवाही पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक बीच में ही रोक दी। मंगलवार को सर्किट हाउस सभागार में आयोजित बैठक के दौरान डीएम ने दो दिव्यांग बच्चों के ऑपरेशन के बारे में जानकारी ली। उनका ऑपरेशन समय के साथ हो जाना चाहिए था। सीएमओ दफ्तर में तैनात डिप्टी सीएमओ की लापरवाही के कारण ऑपरेशन अब तक नहीं हुआ। इस पर जिलाधिकारी ने उनका वेतन रोकने का निर्देश दिया। इससे पहले उन्होंने अस्पतालों में सभी व्यवस्था आठ जून तक दुरुस्त करने के लिए कहा। साथ ही चिकित्सकों से कहा कि अस्पताल परिसर में मेडिकल रिप्रेंजेंटेटिव घूमते न दिखाई दें। अगर कोई दिखाई दिया तो उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। बैठक में डीएम ने सभी सरकारी अस्पतालों में उपकरण सहित ...