अलीगढ़, अगस्त 25 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। दिव्यांग होना कोई अभिशाप नहीं। इसी का संदेश दे रही अलीगढ़ परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा तैयार की गई लघु फिल्म। इस लघु फिल्म को चार नेशनल और एक इंटरनेशनल अवॉर्ड मिल चुका है। वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश सिंह लघु फिल्म बनाने वाली टीम को बधाई दी है। शारीरिक कमी के कारण कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए। इसे लेकर अलीगढ़ परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने लघु फिल्म तैयार की है। जिसे चार नेशनल और एक इंटरनेशनल अवॉर्ड मिल चुका है। शिक्षक अतुल कुमार ने बताया कि दिव्यांग बच्चों को यदि प्रोत्साहित किया जाए तो वो भी सफलता की उंचाईयों को छू सकते हैं। इसी उद्देश्य पर बनी यह शैक्षणिक लघु फिल्म एक लड़की के कभी हार न मानने की जज़्बे की कहानी है। जो एक एक्सीडेंट में पैर खराब होने के बाद भी हार नह...