गोपालगंज, नवम्बर 21 -- पंचदेवरी, एक संवाददाता । जिले में दिव्यांग बच्चों के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं, सुविधाओं और शैक्षणिक सहायता की पूरी जानकारी अभिभावकों तक पहुंचाने के लिए शुक्रवार को पंचदेवरी में दो दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत जमुनहां हाई स्कूल के सभागार से हुई। जहां सेमरिया, मगहिया और बनकटिया पंचायत के 40 अभिभावकों को शामिल हुए। ट्रेनर ओम हरिहर पाण्डेय व आशुतोष सिंह ने अभिभावकों को दिव्यांग बच्चों के लिए उपलब्ध छात्रवृत्ति, पेंशन, सहायक उपकरण, सहायक शिक्षक की व्यवस्था, समावेशी शिक्षा, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, यूडीआईडी कार्ड की प्रक्रिया और अन्य सभी जरूरी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...