मेरठ, नवम्बर 25 -- मुंडाली। माछरा स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर सोमवार को दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों के लिए एक दिवसीय परामर्श एवं प्रशिक्षण कार्यशाला हुई। इसमें अभिभावकों को दिव्यांगता से संबंधित शैक्षिक एवं सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यशाला का शुभारंभ माछरा के खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने किया। जिला समन्वयक डीसी समेकित शिक्षा राजेश कुमार ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के लिए समुचित सुविधा, समर्पण और जागरूकता की आवश्यकता है। अभिभावकों की जागरूकता ही बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बना सकती है। प्रदेशीय प्रशिक्षक तशरीफ अली, चांद मोहम्मद ने रिसोर्स पर्सन के रूप में सहभागिता निभाई। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजना जैसे- सहायता उपकरण वितरण, विशेष छात्रवृत्ति, समेकित शिक्षा कार्यक्...