गोपालगंज, नवम्बर 25 -- मांझागढ़ । एक संवाददाता प्रखंड के संकुल संसाधन केन्द्र प्रतापपुर क्षेत्र अंतर्गत विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को मार्गदर्शन और सहयोग कौशल से सशक्त बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। सभी अभिभावकों को मास्टर ट्रेनर ने बच्चों की देखभाल, शिक्षा, व्यवहारिक विकास तथा घर पर सहयोग की आधुनिक विधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों को आवश्यक शैक्षिक सामग्री भी उपलब्ध कराई गई। प्रशिक्षकों ने बताया कि ऐसे प्रशिक्षणों से अभिभावकों का आत्मविश्वास बढ़ता है और बच्चों के सर्वांगीण विकास में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। बीईओ का कहना है कि प्रशिक्षण का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों के लिए परिवार स्तर पर बेहतर सहयोग वातावरण तैयार करना है, जिससे वे स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ सके...