कौशाम्बी, नवम्बर 3 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। खंड शिक्षा कार्यालय में सोमवार को समग्र शिक्षा अभियान के तहत दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों की द्वितीय चरण काउंसलिंग का आयोजन किया गया। इसमें 51 परिषदीय विद्यालयों के दिव्यांग छात्र-छात्राओं के माता-पिता शामिल हुए। प्रभारी बीईओ हिना सिद्दीकी एवं जिला समन्वयक अवधेश कुमार पांडेय ने अभिभावकों से बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने और उन्हें प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। कहा कि दिव्यांग बच्चे सामान्य बच्चों से किसी भी मामले में कमतर नहीं हैं, इन्हें कमजोर समझने की भूल नहीं करनी चाहिए। दिव्यांगों के साथ सामान्य बच्चों जैसा व्यवहार करें। संदर्भदाता स्पेशल एजुकेटर कृष्ण कुमार तिवारी, इंदुबाला एवं शालिनी सोनकर ने अभिभावकों को दिव्यांगता के कारण, प्रकार, सावधानियां एवं आवश्यक उपकरणों की जानकारी दी। इस दौरान...