प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 9 -- रानीगंज। समग्र शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा के अंतर्गत गुरुवार को दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों का परामर्श कार्यक्रम बीआरसी केंद्र में हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी शिवगढ़ के निर्देशन में ब्लॉक अध्यक्ष सत्य प्रकाश पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विशेष शिक्षक रामसूरत यादव बृजेंद्र एवं सुमन उपस्थित रहे। सत्य प्रकाश पांडेय ने बताया कि दिव्यांग बच्चों को अपने निकट परिषदीय विद्यालय में नामांकन करा कर साथ ही बेसिक शिक्षा की ओर से संचालित दिव्यांग बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं परियोजनाओं का लाभ प्राप्त करें। रामसूरत यादव बताया कि विकासखंड शिवगढ़ में अब तक 63 बच्चों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाया गया है। बैठक में लालचंद, पुष्प लता, अनुराग सिंह, मोहम्मद हाशिम आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...