लोहरदगा, मार्च 12 -- भंडरा, प्रतिनिधि। समावेशी शिक्षा के तहत मंगलवार को लोहरदगा के बीआरसी भंडरा में दिव्यांग बच्चों के अभिवावकों के साथ अभिभावक परामर्श कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें ट्रेनर धीरज पटेल ने दिव्यांग हित में स्कूलों में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई। दिव्यांग बच्चों के लिये दिया जाने वाला प्रोत्साहन भत्ता, छात्रवृति आदि योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि उक्त योजनाओं का लाभ उठाते हुए दिव्यांग बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाएं। ताकि बच्चे आत्मनिर्भरता के साथ अपने पैरों में खड़ा हो सकें। इस दौरान बीपीओ रामविजय खलखो, बीआरपी निशांत कुमार, महावीर साहू, बेबी कुमारी व अन्य बीआरसी कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...