पटना, जुलाई 23 -- दिव्यांग बच्चों की पहचान के लिए प्रखंडों में आइडेंटिफिकेशन शिविर लगाया जाएगा। शिविर 534 प्रखंडों के प्रखंड संसाधन केंद्र पर लगाया जाएगा। जहां बच्चों की जांच की जाएगी। जांच के बाद बच्चों को दिव्यांगता का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। जिससे बच्चों के लिए यूडीआईडी कार्ड (विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र) बनवाना आसान होगा। शिविर स्वास्थ्य विभाग की मदद से बीआरसी में लगेगा। जहां बच्चों की हर तरह की दिव्यांगता की जांच की जाएगी। इसके लिए प्रत्येक बीआरसी को 10 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। मालूम हो कि जिले में कई ऐसे बच्चे हैं जिनके पास दिव्यांगता का प्रमाण पत्र नहीं हैं। जिसके कारण उनका यूडीआईडी कार्ड नहीं बन सका है। इनकी संख्या लगभग 3500 है। शिविर लगाने का उद्देश्य स्कूलों में कई ऐसे बच्चे नामांकित होते हैं जिनमें दिव्यांगता तो होती है, ...