मथुरा, नवम्बर 21 -- विकास खंड गोवर्धन के परिषदीय विद्यालयों के दिव्यांग छात्रों की खेलकूद प्रतियोगिता कुलदीपक पब्लिक स्कूल गोवर्धन में खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में विशेष शिक्षक शक्ति मीणा द्वारा संपन्न कराई गई। जिसमें 8 न्याय पंचायतों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी गोवर्धन बुद्धसेन सिंह एवं कुलदीपक पब्लिक स्कूल के प्रबंधक दुष्यंत उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भूप सिंह कुंतल, जय बाबा इंटर कॉलेज के चेयरमैन अमरचंद अरविंद सारस्वत जूनियर शिक्षक संघ व अशोक बौद्ध ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की पूजा कर फीता काटकर संयुक्त रूप से किया। खेलों में मुख्य रूप से मेसेज पासिंग, राउंड रोल,बैलून ग्लास,निम्बू रेस एवम म्यूजिकल चेयर आदि खेल हुए। जिसमें प्राथमिक विद्यालय गोवर्धन, सकरवा ,बछंव, मलहू आदि के ...