कन्नौज, जनवरी 24 -- छिबरामऊ, संवाददाता। समग्र शिक्षा समेकित शिक्षा अभियान के अंतर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र पर परिषदीय विद्यालयों के सहायक अध्यापकों को पांच दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को सामान्य बच्चों के साथ मुख्य धारा की शिक्षा से जोड़ने और उन्हें कक्षा में बेहतर वातावरण प्रदान करने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित करना था। प्रशिक्षण के दौरान स्पेशल एजूकेटर्स प्रबल कुमार, श्रीमती प्रगति, मनोज कुमार पांडेय व रजनीश कुमार यादव द्वारा शिक्षकों को दिव्यांगता के विभिन्न प्रकारों, उनकी पहचान और उनके अनुकूल शिक्षण पद्धतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रोजेक्टर और डिजिटल माध्यम का उपयोग कर व्यवहारिक जानकारी साक्षा की गई। साथ ही शिक्षक अपने विद्यालय में जाकर दिव्यांग बच्चों ...