बिजनौर, दिसम्बर 2 -- पीएम श्री स्कूलों के 74 दिव्यांग बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। 74 दिव्यांग बच्चों की शिक्षा पर करीब 5 लाख रुपये खर्च होंगे। इन बच्चों को जल्द ही उपकरण का वितरण किया जाएगा। दिव्यांग बच्चों को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, कैलीपर, सुनने की मशीन, ब्रेलकिट का वितरण किया जाएगा। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक इन बच्चों को 8 और 9 दिसम्बर को उपकरण दिए जाएंगे ताकि उपकरण हासिल कर बच्चों की शिक्षा आसान हो सकें। जिले में 19 पीएमश्री स्कूल है। इन स्कूलों में 74 दिव्यांग छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इन सभी बच्चों की शिक्षा पर अधिकारियों से लेकर शासन तक गम्भीर है। इन दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के लिए शासन ने 5 लाख का बजट जारी किया है। इन दिव्यांग बच्चों को समग्र शिक्षा के तहत उपकरण के साथ शिक्षण सामग्री का वित...