फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 20 -- फर्रुखाबाद। समेकित शिक्षा के अंतर्गत कार्यरत स्पेशल एजुकेटर्स द्वारा शिक्षण-अधिगम सामग्री (टीएलएम) की कार्यशाला व प्रदर्शनी का आयोजन बीआरसी बढ़पुर सभागार में किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश चंद्र पाल ने बताया कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को बेहतर शैक्षिक सहयोग प्रदान करना है। प्रदर्शनी में स्पेशल एजुकेटर्स द्वारा विभिन्न प्रकार की टीएलएम प्रस्तुत की गईं, जिनमें कुछ सामग्री बाजार से क्रय की गई थी, जबकि अधिकांश टीएलएम स्वयं हाथ से तैयार की गई थीं। इन शिक्षण सामग्रियों का उपयोग दिव्यांग बच्चों की समझ, रुचि एवं सीखने की क्षमता को विकसित करने के लिए किया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रत्येक स्टॉल पर...