कौशाम्बी, अगस्त 23 -- मंझनपुर, संवाददाता। बीआरसी चायल में शनिवार को प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी एंवायरमेंट बिल्डिंग प्रोग्राम समेकित शिक्षा योजना अन्तर्गत दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों के लिए काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर बीईओ चायल ने कहा कि दिव्यांग बच्चे सभी के लिए खास होने चाहिए। चायल में काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. कमलेंद्र कुशवाहा के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी नसरीन फारूकी की उपस्थिति में प्रारम्भ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। कार्यक्रम में बीआरसी चायल क्षेत्र के 52 दिव्यांग बच्चों के उनके अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने अभिभावकों को दिव्यांग बच्चों की शिक्षा और दीक्षा को लेकर अतिरिक्त प्रयास करने का न...