गुड़गांव, नवम्बर 28 -- सोहना,संवाददाता। दिव्यांग बच्चों के मानसिक विकास को गति देने और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से शुक्रवार को स्थानीय समावेशित शिक्षा केंद्र पर दो दिवसीय दिव्यांग जागरूकता परामर्श शिविर का शुभारंभ किया गया। इस शिविर में अभिभावकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्कूल प्रबंधन समिति (एमएमसी) सदस्यों और शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि वे दिव्यांग बच्चों की जरूरतों और मानसिकता को बेहतर ढंग से समझ सकें। शिविर में विभिन्न वर्गों की भागीदारी इस महत्वपूर्ण परामर्श शिविर में विभिन्न वर्गों के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पहले दिन दस अभिभावक, पांच आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, 14 एसएमसी सदस्य, स्पेशल शिक्षक, नोडल अधिकारी समेत दस अधिकारी और 30 शिक्षक शामिल हुए। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर कृष्ण याद...