गोरखपुर, मार्च 1 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। आईएम शक्ति वूमेन फाउंडेशन ने दिव्यांग बच्चों की सहायता के लिए सराहनीय पहल की। संस्था की अध्यक्षा कंचन सोनी व पूर्व मेयर डॉ. सत्या पांडेय के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने मानसिक मंदित आश्रय गृह-सह-प्रशिक्षण केंद्र, नार्मल कैंपस का दौरा किया। केंद्र प्रभारी रविकांत पांडेय ने सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। संस्था ने 35 बच्चों को अनाज, कपड़े व जरूरत की अन्य वस्तुएं वितरित कीं। डॉ. संजीत सोनी ने बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी मदद का आश्वासन दिया। संस्था ने भविष्य में भी सहायता जारी रखने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...