दुमका, दिसम्बर 8 -- मसलिया प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड के ग्राम पंचायत रांगा में भ्रमण के दौरान युवा समाजसेवी सचिन नन्दी की नज़र दो मासूम दिव्यांग बच्चों पर पड़ी, जो अत्यंत दयनीय स्थिति में थे। दोनों भाई शिवन टुडू 12 वर्ष और एलबन टुडू 10 वर्ष पैरों से दिव्यांग हैं और चलने-फिरने में असमर्थ हैं। इनके परिवार में कुल तीन बहनें और दो भाई हैं। बहन सरिता टुडू 17 साल ,सुनिया टुडू 7 साल, विपत्ति टुडू 15 साल की है । कुछ वर्ष पूर्व इनके पिता दिलीप टुडू की मृत्यु पेड़ से गिरने से हो गई थी, जिसके बाद से पूरा परिवार असहाय हो गया। वर्तमान में इनकी मां बंगाल में मजदूरी करने गई हैं और उनके साथ एक बेटी भी वहीं रहती है। घर पर केवल चार बच्चे रह गए हैं, जिनका जीवन संघर्ष और अभाव से घिरा हुआ है। आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि परिवार की स्थिति अत्यंत खराब है और उन...